स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया औरआयरलैंड के सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि पहला टी-20 मैच मैच में बारिश बाधा बनी, फिर भी टीम इंडिया ने आयरलैंड द्वारा 12 ओवर में दिए गए 109 रनों के लक्ष्य को 16 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. अब बारी है दूसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की है जिसको जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी.
इस टी-20 सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच भी डबलिन (मालाहाइड) में खेला जाएगा. आयरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से पहले मैच में हैरी टेक्टर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की अुगवाई वाली युवा भारतीय टीम हर विभाग में आयरलैंड पर हावी नजर आई और मैच जीता. भारत की ओर से पहली बार ओपनिंग कर रहे दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से टीम को जीत दिलाई.
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा. भारत और मेजबान आयरलैंड की टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 2, सोनी स्पोर्ट्स 2 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी आदि चैनलों पर देखा जा सकेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक