रवि गोयल ,जांजगीर-चांपा. जिले में पंचायत उपचुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दियै है. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के बाद से सड़क नहीं बनी है. ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के खोखरी ग्राम पंचायत में आज सरपंच पद के लिए उपचुनाव में मतदान किया जाना था, जिसके आश्रित ग्राम रिवापार के ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के बाद से उनके गांव में सड़क नहीं बनी. जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी वे पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. मौके पर मौजूद तहसीलदार बजरंग साहू ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका ग्रामीणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में आज पामगढ़ विकासखंड के खोखरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जानी है, जिसका आश्रित ग्राम रिवापार के ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के 75 साल बीत गए मगर उनकी गांव में अब तक सड़क नहीं बनी.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, सैकड़ों बार उनके द्वारा शासन-प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है. मगर उनकी समस्या को हर बार अनसुना कर दिया गया है. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनेगी वे किसी भी चुनाव में सहभागिता नहीं निभाएंगे. खोखरी ग्रामपंचायत में सरपंच उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 2600 मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें से 600 मतदाता रिवापार के हैं जिन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक