दीपक कौरव, नरसिंहपुर/कपिल शर्मा, हरदा। नरसिंहपुर की सुआतला पुलिस ने एक कंटेनर से 7 लाख 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी है। शराब भोपाल से जबलपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, नरसिंहपुर की सुआतला पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कंटेनर को रोका, पुलिस को देखते ही ड्राइवर कंटेनर को छोड़कर भाग गया। शक होने पर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो अंदर 150 पेटी अवैध देसी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
3 लाख के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
इधर, हरदा की कोतवाली पुलिस ने 27 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ यूपी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लाकर हरदा में डिलीवरी देने आया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बाहरी व्यक्ति हरदा में गांजा सप्लाई करने आ रहा है। जिस पर थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर के नेतृत्व में टीम बनाकर रान्हाई रोड पुलिया के पास से एक व्यक्ति से पकड़ा गया। जिसके पास से 3 लाख रुपए का 27 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। आरोपी ने अपना नाम मनोज प्रताप सिंह चौहान पिता कोशल्पल चौहान निवासी मालपुरा जमनेर रोड़ आगरा थाना मलपुरा तहसील सदर जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लेकर हरदा के खेड़ीपुरा निवासी एक व्यक्ति को सप्लाई करने आया था। इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है। इस मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जायेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक