अमृतांशी जोशी, भोपाल/ बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में इस समय नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी हावी है। बीजेपी-कांग्रेस पूरा दमखम के साथ जुट गई हैं। मंगलवार को बुरहानपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी है। डबल इंजन की सरकार नगर का विकास करेगी। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।

MP निकाय चुनाव: प्रचार के दौरान AIMIM के कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों ने किया पथराव

CM ने कांग्रेस पर बोला हमला

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सम्बल योजना बंद कर दी थी, गरीबों के कल्याण के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। किसी गरीब को राशन नहीं मिल रहा हो तो सूची बना लो। मामा मुफ़्त राशन देगा। सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना, लक्ष्मी योजना जैसी कई योजना अगर हम देते हैं तो नगर निगम के माध्यम से ही देते हैं।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नगर सरकार बनी तो कोई काम नहीं होगा। पूरा पैसे ये खुद खा जाएंगे और लड़ाई-भिड़ाई में ही समय निकल जाएगा। जनता की तरफ से कोई चूक न हो इसलिए मैं अपील करता हूँ कि BJP को ही वोट दें। डबल इंजन की सरकार नगर का विकास करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus