सत्यपाल राजपूत, रायपुर. प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 117 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ. किसी भी मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बनी. सभी मतदान केंद्रों में मतगणना का कार्य भी आज ही पूरा कर लिया गया. सभी 244 मतदान केंद्रों से मतदान दलों की सुरक्षित वापसी हो गई है.

पंचायत उपचुनाव अंतर्गत राज्य के 21 जिलों में पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के 117 पदों के लिए मतदान हुआ. इनमें जनपद सदस्य के लिए 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर निर्वाचन हुआ. इन पदों के लिए आज हुए मतदान में दोपहर 3 बजे तक औसत लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान में महिलाओं, दिव्यांगों मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.


गरियाबंद में सर्वाधिक 82.49 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सम्पन्न हुए पंचायत उप निर्वाचन में औसत 70.75 प्रतिशत पुरुष मतदाता और औसत 67.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. गरियाबंद जिले में सर्वाधिक 82.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया था. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उप-निर्वाचन के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 106543 थी. इनमें 53393 पुरुष और 53147 महिला मतदाता तथा तीन तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता शामिल हैं.

चुनाव के लिए लगे थे 1500 मतदान कर्मचारी
त्रिस्तरीय उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लगभग 240 अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. वहीं 244 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान कराने के लिए लगभग 1500 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए थे. इनमें प्रत्येक मतदान केंद्र में 5 मतदान कर्मी, जिसमें एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी और एक सुरक्षाकर्मी शामिल थे.


जानिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत उप निर्वाचन के तहत विभिन्न जिलों में दोपहर 3 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें बिलासपुर में 74.99 प्रतिशत, मुंगेली में 55.54 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 57.57 प्रतिशत, रायगढ़ में 72.08 प्रतिशत, बलरामपुर में 76.3 प्रतिशत, सूरजपुर में 81.51 प्रतिशत, जशपुर में 61.50 प्रतिशत, कोरिया में 70.33 प्रतिशत, रायपुर में 64.88 प्रतिशत, महासमुंद 67.41 प्रतिशत, धमतरी 82.43 प्रतिशत, गरियाबंद 82.49 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा में 65.15 प्रतिशत, दुर्ग 69.61 प्रतिशत, बालोद में 76.07 प्रतिशत, बेमेतरा 68.98 प्रतिशत, राजनांदगांव 79.71 प्रतिशत, कबीरधाम 69.53 प्रतिशत, बस्तर में 72.39 प्रतिशत, कोंडागांव में 43.63 प्रतिशत और बीजापुर जिले में 63.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.