वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कोविड का असर कम होने के बाद भी यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है. इस कड़ी में ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन में ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक की वजह से 7 से 17 जुलाई के बीच 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी, और कई ट्रेनों डायवर्टेड रुट से चलाया जाएगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
- 07 से 17 जुलाई, 2022 तक रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 07, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 09, 12 एवं 16 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 से 17 जुलाई, 2022 तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पूरी –दुर्ग –पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है.
- 07 से 17 जुलाई, 2022 तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
- 10 जुलाई, 2022 को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- सम्बलपुर होकर रवाना होगी.
- 12 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी.
- 10 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी.
- 12 जुलाई, 2022 को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- सम्बलपुर होकर रवाना होगी.
- 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को गाधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी.
- 11 एवं 18 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी.
- 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी.
- 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी.
- 07, 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी.
- 07, 12 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –सम्बलपुर होकर रवाना होगी.
- रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें