धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में महिला प्रत्याशी के घर से 25 पेटी शराब जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि मतदाताओं को बांटने के लिए शराब घर के अंदर छिपा के रखा गया था. पृथ्वीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मजल से शंकर दयाल बिंदुआ की पत्नी मीरा बिंदुआ सरपंच पद का चुनाव लड़ रही है. इन्हीं के घर से शराब की पेटी जब्त की गई है. वहीं पृथ्वीपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरा में सरपंच पद के प्रत्याशियों के समर्थक गुट के बीच मारपीट हुई है. दोनों गुटों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया है.
पुलिस के मुताबिक सरपंच प्रत्याशी के पति शंकर दयाल ने मतदाताओं को बांटने के लिए अपने मकान के अंदर शराब रखे हुऐ थे. जिसे प्रशासन ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कहना है कि ग्राम पंचायत मजल गांव में शंकर दयाल बिंदुआ के घर से 25 पेटी शराब जब्त की गई है. मामले में आगे जांच जारी है.
वही जिला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरा में सरपंच प्रत्याशियों के बीच चाकू डंडे चले है. सिमरा ग्राम पंचायत चुनाव में BJP नेता अनिल पांडे की पुत्र बधु और BJP के ही नेता हरी शंकर राजपूत आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार को लेकर दोनों पक्षों के समर्थको में तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गई.
इसे भी पढ़ें – MP निकाय चुनाव: पुलिस का सख्त रुख, 4 करोड़ की शराब और 2 लाख से ज्यादा हथियार जब्त
मारपीट में दो युवकों को चोंटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया है. सिमरा थाना पुलिस एक पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक