बलरामपुर. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने अग्निवीर योजना की विशेषता बताने के साथ कांग्रेस पर अशांति के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे.
बृजमोहन ने अग्निवीर की उपलब्धियों और नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए विस्तार से मीडिया के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना देश के नौजवानों में समर्पण की भावना लाने और उन्हें अनुशासित करने की योजना है. कांग्रेस देश के नौजवानों को भड़काकर देश में अशांति लाना चाहती है. 4 साल का प्रशिक्षण नौजवान ले लेंगे तो देश में कहीं भी अराजकता की स्थिति नहीं होगी. ये हमारे देश के लिए कारगर सिद्ध होगा.
सीएम को विधायक पर करनी चाहिए FIR
अग्रवाल ने कहा कि सेना की भर्ती जो भी होगी वह जाति विशेष पर नहीं, इसमें भारतीय नौजवानों की भर्ती होगी. नौजवान जब अनुशासित हो जाएंगे तो देशभक्ति का जज्बा भी बनेगा. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के विधायक और नेता देश भर में आग लगाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अपने बयान में छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यालय को भी आग लगानी चाहिए ऐसा आरोप सीधे तौर पर लगाने की बात कही. ऐसे भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा उन पर एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए.
सीएम को करना चाहिए प्रोत्साहित
बृजमोहन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को प्रोत्साहित करने को कहा ताकि नौजवान आगे आकर सेना में भर्ती होकर देश के लिए अपना योगदान दें.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS: उदयपुर की घटना के बाद राजधानी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, SSP ने की शांति बनाए रखने की अपील…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक