रायपुर। मुख्य सचिव के साथ पहली बार हुई बैठक के बाद शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर कोई सकारात्मक चर्चा नहीं होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार कर दिया है. 26 मार्च को इस संबंध में शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. संघ ने तय किया है कि 3 अप्रेल से बोर्ड परीक्षा मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.
इसके साथ ही संघ की ओर से सरकार से एक बार फिर आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. शिक्षाकर्मी संघ की एक आपात बैठक हो रही है. बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार संविलियन के मुद्दे को लटकाए रखना चाहती है. लेकिन संघ बिना संविलियन के अब किसी तरह के सरकारी छलावे में आने वाला नहीं है.