अमृतांशी जोशी भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए प्रचार अभियान और शोरगुल थम गया है। अब प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे।

जानकारी के अनुसार कल प्रदेश के 106 जनपद पंचायतों और 7,661 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदाता सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश के चुनाव वाले क्षेत्रों के सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश रहेगा। मतदान के ठीक बाद सभी केंद्रों में प्राप्त मतों की गिनती होगी। मतदान के लिए 23,988 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान के दिन संभावित उपद्रवों के देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर खास दिशा निर्देश दिए गए है।

पंचायत चुनाव- Panchayat Election

Read More: पीएम मोदी का ‘आपदा में अवसर’ नारा कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के लिए बना हथियार: बारिश के कारण घुटने तक भरे पानी में किया प्रचार, कहा- जीतकर कर आया तो…

इधर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम शिवराज आज बैठक लेंगे। सुबह 10 बजे से सीएम शिवराज वर्चुअल ही बैठक लेंगे। निकाय चुनाव के लिए बनाए गए निगम प्रभारी बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे। सीएम शिवराज चुनाव प्रभारियों से 16 नगर निगमों का फीडबैक लेंगे। चुनाव में बचे हुए दिनों के लिए तेजी से काम करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus