रायपुर- रायपुर की बहुप्रतिक्षित आर्च ब्रिज अब आम लोगों के लिए खोल दी गई है. रिंग रोड नंबर एक पर बने इस ब्रिज के शुरू होने का अरसे से इंतजार होता रहा है. शहर की एक बडी आबादी इस ब्रिज से सुकून महसूस करेगी. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज इस ब्रिज का लोर्कापण करते हुए इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया है. कांशीराम नगर जंक्शन पर बने इस आर्च ब्रिज के शुरू होने से न्यू राजेंद्र नगर, महावीर नगर, कमल विहार, देवपुरी, अमलीडीह जैसे कई बड़े इलाकों में रहने वाली लाखों की आबादी के लिए शहर की कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगी. 58 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला यह आर्च ब्रिज देश में चुनिंदा शहरों में ही तैयार किया गया है.
बेहद ही खूबसूरत लाइटिंग से ब्रिज की साज सज्जा की गई है. रंग बिरंगी करीब दो हजार एलईडी लाइट से ब्रिज में आकर्षक रोशनी की गई है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित इस आर्च ब्रिज के नीचे सर्विस रोड भी दी गई है, जिससे रिंग रोड की सीधी कनेक्टिविटी हो सके.
ब्रिज का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- आर्च ब्रिज को देखकर लग रहा है कि यदि कोई रायपुर घूमने भी आया, तो लोग अपने मेहमानों को यह ब्रिज दिखाने लेकर आएंगे. इसे बेहद खूबसूरत बनाया गया है. हजारों लोग इसे देखने जरूर आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में रायपुर ने ऐसी पहचान बनाई है कि लोग अब तक नया रायपुर की बात करते थे, लेकिन अब रायपुर को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि देश के कई बड़े शहरों में रायपुर से बड़ा वर्ड क्लास फेसिलिटी नहीं है. यहां आडिटोरियम से लेकर विशाल स्टेडियम तक तैयार किया गया है. तीन और नए फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में रायपुर से दुर्ग तक ही चार फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. करीब 437 करोड़ रूपए की राशि इन फ्लाईओवरों के निर्माण में खर्च की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से चारों ओर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. यही वह सड़कें होंगी जो राज्य में विकास की एक नई दिशा तय करेंगी.
रमन सिंह ने कहा कि बीते 14 सालों से बतौर मुख्यमंत्री काम कर रहा हूं. लेकिन इस यात्रा में जैसा वातावरण छत्तीसगढ़ का आज नजर आ रहा है. ऐसा कभी नहीं दिखा. जनता का अभूतपूर्व सहयोग सरकार को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी जनसंपर्क यात्रा निकाली जा रही है. जनसंपर्क यात्रा में लोगों का सहर्ष सैलाब उमड़ रहा है. लोग खुद से आकर आवास योजना, स्मार्ड कार्ड योजना, चावल योजना, बिजली, उज्जवला योजना के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. मैं खुद लोक सुराज अभियान पर हर दिन निकल रहा हूं. एक-एक गांव में विकास की नई-नई कहानी देखने को मिल रही है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 6 लाख 80 हजार घरों में बिजली नहीं है. लेकिन छह महीनों के भीतर इन सभी घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी.
देखे वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cf05mrd-Q4c[/embedyt]