बिलासपुर। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरसेनी के स्कूल पारा में 10 से 15 लोग आए डायरिया (Diarrhea) की चपेट में आ गए हैं. गांव में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

दरअसल, बीते दो दिनों गांव में डायरिया (Diarrhea) का कहर बरपा है. 10-15 ग्रामीणों की अचनानक तबीयत बिगड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अपने निजी वाहनों से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज करा रहे हैं.

मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह 7 लोग पहुंचे हैं, जिनका इलाज जारी है. बाकी 5 लोगों को ज्यादा परेशानी होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं बाकी लोग भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दूषित पानी की वजह से यह डायरिया (Diarrhea) फैल रहा है. गांव के सरपंच भी पानी की समस्याओं को निराकरण नहीं करते.

मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीजों में विकास बर्मन, आदित्य मरकाम, द्रौपती कैवर्त, शीतल कुमार कैवर्त, ज्योति मरावी, सिया बाई, आरव मरकाम शामिल हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus