नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को केजरीवाल और उनके साढ़ू सुरेन्द्र बंसल के खिलाफ पीडब्लूडी घोटाले में कोर्ट में स्टेटर रिपोर्ट दाखिल कर दी.
एसीबी ने तीस हजारी कोर्ट को सूचित किया कि अरविंद केजरीवाल एवं अन्य के खिलाफ कथित पीडब्लूडी घोटाला मामले में दर्ज शिकायत पर उसने तीन एफआईआर दर्ज करने के बाद छापेमार कार्रवाई भी की। जिसमें कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
कोर्ट को वकीलों ने बताया कि अभी तक की गई जांच में कुछ भी सामने नहीं आया है. कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दबाव की वजह से कुछ नहीं किया है।
कोर्ट ने शिकायतकर्ता राहुल शर्मा के ऊपर खतरे का नए सिरे से आंकलन करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता के ऊपर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने अज्ञात आऱोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।