लखनऊ.  यूपी बीजेपी सरकार ने फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में हार का गुस्सा ब्यूरोक्रेसी पर फोड़ा है. सूबे के 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें गोरखपुर के विवादास्पद कलेक्टर (डीएम) राजीव रौतेला भी शामिल हैं. गोरखपुर के अलावा बरेली, सोनभद्र, बलरामपुर, भदोही, चंदौली, महराजगंज, बलिया, अमरोहा, अलीगढ़, आज़मगढ़  के भी डीएम बदल दिए गए हैं.

गौरतलब है कि हाल ही हुए उपचुनाव में बीजेपी को उसके गढ़ में जबरदस्त हार मिली है. ये सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की सीटें थीं.

गोरखपुर से हटाकर राजीव रौतेला को देवीपाटन के मंडलायुक्त बना दिया गया है. उनकी जगह विजयेंद्र पांडियन गोरखपुर के नए डीएम होंगे. कासगंज मामले के बाद सुर्खियों में आए बरेली के राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. वाराणसी, सहारनपुर, आज़मगढ़, देवीपाटन के मंडलायुक्त बदल दिए गए हैं. जबकि यूपी आवास विकास परिषद के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघाल को भी हटाया गया है