शब्बीर अहमद,भोपाल प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है, राजधानी में पिछले डेढ़ घंटे से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मानसून करीब 4 दिन की देरी से पहुंचा है.
इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश
राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, सतना, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में भारी बारिश की पूरी संभावना जताई है.
जगह जगह जलभराव, लगा लंबा जाम
भोपाल के वीआईपी मूमेंट वाले इलाके रोशनपुरा के पास रोड पर जलभराव से लंबा ट्रेफिक जाम लगा है. कई गाड़ियां घंटो फंसी हुई है. एक तरफ मानसून के सक्रिय होने से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. वहीं तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले दो दिनों से प्रदेश के करीब 25 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
वही प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के अनेक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में मानसून में और तेजी देखने को मिल सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक