सुप्रिया पांडेय, रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया और लोगों को भी संदेश दिया कि वे भी रक्तदान कर लोगों का जीवन बचा सकते हैं.
रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के प्रेसिडेंट सोमनाथ अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई को हर साल रोटरी क्लब द्वारा नया साल मनाया जाता है. यानी रोटरी क्लब के सदस्यों का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है, जो हर साल 30 जून को समाप्त होता है. 1 जुलाई को नए सदस्यों की नियुक्ति की जाती है. इस अवसर पर हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है.
रोटरी के 5 संस्थाओं ने किया सहयोग
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस की प्रेसिडेंट निशा अग्रवाल ने कहा कि रोटरी के 5 संस्थाओं ने एक साथ मिलकर इस रक्तदान के महाअभियान में सहयोग दिया. इसमें काफी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आपको बता दें कि रोटरी क्लब रायपुर रॉयल, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर, रोटरी क्लब रायपुर ईस्ट, इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने संयुक्त रूप से मिलकर इस महाअभियान का संचालन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक