कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. प्रदेश में चल रहे निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए स्थानीय मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपना पिटारा आखिर खोल दिया है. कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर अपना मेनिफेस्टो (वचन पत्र) जारी कर दिया है. देखें कांग्रेस पार्टी ने अपने किन मुद्दों को मेनिफेस्टो में शामिल किया है.
कांग्रेस का मेनिफेस्टो
- ग्वालियर के लिए गार्बेज शुल्क से मुक्ति, संपत्ति कर वसूली सरलीकरण, बकाया जलकर माफ,
- 500 वर्ग फुट के प्लॉट पर भवन निर्माण पर किसी भी प्रकार का शुल्क ना लिया जाना,
- नगर निगम के विनियमित कर्मचारियों को नियमित करना,
- ठेका प्रथा को खत्म करने की बात कही है.
- हर एक नगर निगम में कचरे से बिजली बनाने वाला प्लांट लगाया जाए ताकि लोगों को रोजगार मिले.
- सब्जी मंडी, मीट मार्केट, हाट बाजार सुव्यवस्थित किए जाएंगे.
बता दें कि ग्वालियर पहुंचे चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और पार्टी के प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के साथ मिलकर मेनिफेस्टो जारी किया है. वचन पत्र में स्थानीय मुद्दों पर फोकस है.
कांग्रेस पार्टी के इस मेनिफेस्टो में कुछ वचन आम आदमी पार्टी के वचन पत्र की तरह है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय मुद्दों सहित प्रदेश स्तर के कई वादों को दोहराया है, अब देखना ये है कि जनता किस वचन पत्र को अपनी कसौटी पर खरा उतरा मानकर चुनाव करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक