कराची। पाकिस्तान में एक बार फिर ईश निंदा पर बवाल मचा हुआ है. सैमसंग कंपनी के प्रमोशन के लिए बाजार में लगाए गए क्यूआर कोड को ईशनिंदा मानते हुए हिंसक भीड़ ने शुक्रवार को एक मॉल में जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की. मामले में पाकिस्तान पुलिस ने सैमसंग कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, कराची के स्टार सिटी मॉल में क्यूआर कोड डिस्प्ले करते हुए वाईफाई डिवाइस इंस्टॉल किया गया था. कुछ लोगों को इस क्यूआर कोड को ईश निंदा नजर आने लगी, जैसे ही यह बात फैली मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने साइनबोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया.

वाकये के बाद सैमसंग के पाकिस्तान कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा कि कंपनी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है. वह धार्मिक महत्व के सभी मामलों पर निष्पक्षता बनाए रखने का प्रयास करता है. कंपनी सभी धार्मिक भावनाओं और विश्वास का सम्मान करती है. इस्लाम धर्म को सम्मान देते हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक