धमतरी- लोक सुराज अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धमतरी जिले के ग्राम डोंगरडुला अचानक पहुंचे। गांव के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री गांव के मंदिर के पास निवासरत कुमारी बाई के घर भी गए।विधवा कुमारी बाई सीएम के अपने घर पहुंचने पर भावुक हो गईं और कहने लगीं कि आज उनके घर आये हैं लेकिन मैं स्वागत नही कर पा रही हूं। उन्होंने आंगन में रखे तेंदू के फल मुख्यमंत्री को खाने को दिए। मुख्यमंत्री ने तेंदू शौक से खाया और कहा कि बचपन में मैं भी बहुत तेंदू फल स्वाद से खाया करता था। मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी तेंदू फल चखा।
कुमारी बाई ने बताया कि वह विधवा है। उनके पति रति राम का कुछ साल पहले निधन हो गया। कुमारी बाई को प्रधानमंत्री आवास मिला है जहां वह अकेली रहती है। उसकी कोई संतान नही हैं। कुमारी बाई ने मुख्य मंत्री से कहा कि मुश्किल वक्त में सरकार से उन्हें बहुत सहारा मिला। मकान नही था, मकान मिल गया। उनके पास कोई जमीन नही है। सरकार उन्हें हर महीने 350 रुपये पेन्शन देती है।