रायगढ़. बिना ब्याज के लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इंटर स्टेट दो ठगों को रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से मोबाइल, सिम और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं. महंगी शौक पूरा करने आरोपी इस घटना को अंजाम देता था. वर्ष 2019 से 2021 तक धरमजयगढ़ के शिक्षक से लोन दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी की गई थी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
ठगी के मुख्य आरोपी अमितेश कीर्ति बी-टेक की पढ़ाई किया है, जो शातिर तरीके से लेबर किस्म के लोगों के नाम से जारी सिम का उपयोग ठगी के लिए करता था. पीड़ित शिवपद मल्लिक निवासी धरमजयगढ़ वहीं के शासकीय विद्यालय में व्याख्याता हैं. उनहोंने 29 मार्च 2022 को थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अगस्त 2019 में घर बनाने होम लोन लिया था. इसी दौरान आदित्य बिरला कंपनी का शाक्षी शर्मा नाम का व्यक्ति फोन कर बताया कि हमारी कंपनी 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन देती है. इसके बाद आदित्य बिरला के मैनेजर राजीव अग्रवाल को कॉल कर 8 लाख के लोन के लिए वन टाइम इन्श्योरेन्स 51000 रुपए का बांड बनवाया.
इन्श्योरेंस और टेंडेंसी क्लीयर के नाम पर मांगते गए पैसे
लोन राशि 8 लाख से 20 लाख के लिए विभिन्न टेंडेंसी बताकर लगभग 7 लाख रुपए विभिन्न कंपनियों जैसे भारतीय एक्शा, इंडिया फस्ट, एडल वाईस, फ्यूचर जर्नली एवं रेलीगर का इन्श्योरेंस दिलाया. उसके बाद से कंपनी के कई लोग जिसमें मैनेजर पंकज गर्ग, हेमंत शुक्ला, राजू अग्रवाल, सुरेन्द्र गोस्वामी व अन्य कई बार इन्श्योरेंस और टेंडेंसी क्लीयर के नाम पर रुपए ट्रांसफर करने बोले. उनके झांसे में आकर शिक्षक 31 अगस्त 2019 से 27 अगस्त 2021 तक लगभग 29,00,000 रुपए ठगी के शिकार हुए.
मोबाइल नंबर के आधार पर ठग तक पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने संदेही आरोपी की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत उत्तरप्रदेश आईपीएस प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया. सार्विलेंस के आधार पर पुलिस टीम गाजियाबाद के राजीवनगर पहुंची. आरोपियों द्वारा उपयोग में लाए गए कई सिम अलग-अलग प्रांतों के थे किंतु इसी दौरान प्रार्थी को ठग ने फिर संपर्क किया, जिसका लोकेशन सिम धारक गाजियाबाद में होना एवं सिम धारक का आईडी गाजियाबाद का ही होना पाया गया. जिस पर पुलिस टीम फोकस की. टीम ने गाजियाबाद के गुलमोहर गार्डन राजनगर से आरोपी अमितेश कीर्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे घटना का खुलासा हुआ.
लग्जरियस जीवन जीने का रखता था शौकीन
आरोपी अमितेश कीर्ति ने बताया कि वह बीटेक की पढ़ाई किया है. लोगों को लोन दिलाने के नाम पर इंश्योरेंस कराने का झांसा दिया करता था, जबकि लोन की रकम नहीं देता था. ऐसा करने के लिए वह सचिन के माध्यम से लेबर किस्म के लोगों के आईडी से लोगों से संपर्क कर उन्हें लोन देने और इंशारेंस कराने के नाम पर झांसा देता था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल चेक करने पर पाया कि आरोपी लग्जरियस जीवन जीने का शौकीन रखता था. उसके हाल ही में कोच्ची, श्रीनगर टूरिस्ट प्लेस में भ्रमण की तस्वीरें मिली. आबू धाबी, चीन यात्रा करने बुक फ्लाइट टिकटें मिली है. उसको जानने वालों ने बताया कि अमितेश ने अपनी एक महिला मित्र को एक लग्जरी कार भी गिफ्ट किया है. पुलिस टीम जांच कर रही है कि अमितेश रायगढ़ छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य कितने लोगों के साथ ठगी किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक