गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। जिले के पेंड्रा थाने क्षेत्र में सूदखोरों की वसूली से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक के परिजनों की बातचीत के आधार पर माने तो युवक सूदखोरों से पैसा लिया था. वसूली से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया.
इस मामले में पेण्ड्रा पुलिस मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां पर भर्रापारा इलाके में रहने वाला महेंद्र प्रजापति जो कुम्हारी का काम करता था. ईंट बनाकर उसे बेचकर अपना घर परिवार चलाता था.
दोपहर में अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक बीते कुछ दिनों से क्रिकेट में सट्टा लगाने और हार जाने के चलते काफी कर्ज में डूब गया था.
सट्टा लगाने के लिए सूदखोरों से भी काफी कर्ज ले चुका था. सूदखोरों के लगातार पैसा वसूली के दवाब के चलते पहले भी फांसी लगाने की नाकाम कोशिश कर चुका था, लेकिन घर वाले देख लिए तो वो ऐसा कुछ नहीं कर पाया.
अब आझ दोपहर घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया मामला सूदखोरों की वसूली से परेशान होकर खुदखुशी किए जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.