रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तेलंगाना राज्य इकाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय भाजपा संपर्क अभियान में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा संगठन को और मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई. कौशिक ने कहा कि तेलंगाना में कमल खिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ इस अभियान में शामिल हो रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने एक जुलाई को कोठागुडेम में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद तेलंगाना राज्य इकाई द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है. इस दिशा में कार्य करना है.
भाजपा की सरकार बनाने का दिलाया संकल्प
कौशिक ने कहा कि राज्य की गैर जिम्मेदार सरकार की नाकामियों को उजागर करना है. इस दौरान उन्होंने किसान मोर्चा एवं ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करने की दिशा में काम करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष ने जिलाध्यक्ष से की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तेलंगाना राज्य इकाई के जिला कोठागुडम के जिलाध्यक्ष सत्यनारायना कोनेरू चिन्नी से सौजन्य मुलाकात की. इस अवसर पर में कोठागुडम विधानसभा क्षेत्र के संबंध में चर्चा हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक