रोहित कश्यप, मुंगेली। कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने तामझाम से परे कोरोना काल में मां-बाप को खोने वाले बच्चों और वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
उनका मानना है कि कोरोना के त्रासदी में जिन बच्चों के सर से मां य बाप का साया उठ चुका है, ऐसे बच्चे भीड़ में रहते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं. इसलिए हम सब को जब भी मौका मिले ऐसे लोगों के साथ वक्त गुजारते हुए उनका हालचाल जानना चाहिए.
वहीं इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने इन बच्चों को स्टेशनरी सामान से संबंधित उपहार भी प्रदान किया. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों के साथ घंटों समय व्यतीत करते हुए उनका हालचाल जाना.
इसके अलावा उन्हें खाद्य, कपड़ा एवं अन्य सामान वितरित किया. इस दौरान वृद्धा आश्रम में रह रही एक वृद्ध महिला की आंखें भर आई और अपनापन पाकर कांग्रेसी नेत्री के कंधे से लिपट कर रोने लगी.
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर जब मुंगेली के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में कोरोना के त्रासदी में जिनके माता या पिता का निधन हुआ है. ऐसे बच्चों को उपहार देने के बाद स्कूल में पढाई के क्षेत्र में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले छात्र छात्राओं से भी उन्होंने स्कूल की पढ़ाई व उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए उन्हें भी उपहार दिया है.
देखिए ये VIDEO-