दिल्ली. अगर फ्लाइट में बेहद खूबसूरत एयर होस्टेस आपका बिकिनी पहनकर स्वागत करे तो आपका सफर इससे भी ज्यादा क्या खूबसूरत हो सकता है. बस, आप ऐसे सफर पर जल्द निकलने की तैय्यारी कर लीजिए क्योंकि भारत में बिकिनी एयरलाइंस जल्द अपनी फ्लाइट शुरु करने जा रहा है.
दरअसल, वियतनाम की सस्ता हवाई सफर कराने वाली एयरलाइंस कंपनी वियरजेट जो कि अपनी बिकिनी वाली एयर होस्टेस के चलते बिकिनी एयरलाइंस के नाम से मशहूर है भारत आ रही है. इस बेहद विवादित औऱ मशहूर एयरलाइंस कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वियतनाम के हो-ची-मिन्ह सिटी से दिल्ली के लिए कंपनी सीधी हवाई सेवा शुरु करेगी.
खास बात ये है कि एयरलाइंस हफ्ते में चार बार उड़ान भरेगी औऱ इस साल के जुलाई या अगस्त महीने से इसकी दिल्ली के लिए उड़ान शुरु हो जाएंगी. दरअसल वियरजेट अपनी अनूठी मार्केटिंग शैली के चलते काफी मशहूर है. इसे चलाने वाली नुग्येन थी फुंग थाओ वियतनाम की पहली महिला अरबपति हैं. इस एयरलाइंस ने हाल ही में उस वक्त लांजरी में प्लेन के अंदर एयर होस्टेसेज की परेड कराई थी जब देश की नेशनल फुटबाल टीम उसमें सफर कर रही थी.
जैसे ही इस एयरलाइंस ने भारत में अपनी फ्लाइट की घोषणा की आप समझ सकते हैं फ्लायर्स के मन में कितने लड्डू फूटने शुरु हो गए हैं. अब आप भी लांजरी और बिकिनी वाली खूबसूरत एयर होस्टेसेज की मेहमाननवाजी का मजा लेना चाहते हैं तो बस कुछ महीने का इंतजार और कीजिए फिर तो आपकी बल्ले-बल्ले होनी तय है.