विदेशों में में नौकरी के नाम पर देशभर के 600 से अधिक लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. प्लेसमेंट एजेंसी संचालक एनसीआर के इंदिरापुरम में कार्यालय बंद कर फरार हो गए. आरोपी फर्म समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 स्थित आयेषा ट्रेवल्स एजेंसी के संचालकों पर देशभर से कई लोगों ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी लगाने के नाम पर 20 हजार से 50 हजार रुपये तक ऐंठने का आरोप लगाया है. बिहार, पटना, कोलकाता, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के लोग इस ठगी का शिकार हुए है. सभी का कहना है कि अप्रैल में सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों ने कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अलदाना इंटरनेशनल कंपनी, लूलू हाइपर मार्केट और सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान खादिमों की आवश्यकता के लिए वैकेंसी निकाली थी. आरोपियों के संपर्क में आकर बंगाल, बिहार, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के लोगों ने नौकरी के लिए संपर्क किया. आरोपियों ने मेडिकल और फिटनेस के नाम पर 10-10 हजार रुपये लिए. इसके बाद दस्तावेजों को जांच के लिए मंगाया. फिर ऑफर लेटर के बाद 15-15 हजार रुपये लिए. कुछ दिन बाद वीजा के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिए. इसके बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कालकाजी में ग्लोबल सर्विस के-12 के पते पर बुलाया, लेकिन एजेंसी का कार्यालय बंद मिला. संचालकों के फोन नंबर भी बंद मिले.
पुलिस ने थाने से भगाया
जब पीड़ित इंदिरापुरम थाने पहुंचे तो उनसे एक दरोगा ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वालों को हम कहां तलाशेंगे. आप लोग भी घर जाओ. किसी को रुपये देने से पहले सोचना चाहिए था. पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया. इसके बाद एसएसपी से शिकायत की तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए.