अपनी बेटी की हत्या करने के लिए दो कुख्यात शूटरों को 20 लाख की सुपारी देने वाले पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, विधायक की बेटी ने अंतरजातीय विवाह कर लिया था जो उन्हें रास नहीं आ रहा था.

पटना। पटना पुलिस ने रविवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा और उनके करीबी ज्ञानेश्वर के अलावा कुख्यात शूटर अभिषेक शर्मा उर्फ छोटे सरकार और उसके एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है. वर्ष 1995 में बतौर निर्दलीय विधायक चुने गए आरोपी सुरेंद्र शर्मा का सारण जिला में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, रंगदारी, अपहरण कर फिरौती और डकैती जैसे कई कांड में उनकी संलिप्तता की बात सामने आई है.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी पटना में रहने वाले दूसरे जाति के एक युवक से प्यार करती थी. उसने अपने प्रेमी से पिछले साल लव मैरिज कर ली थी, जिससे उसके पिता काफी नाराज थे. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी बोरिंग रोड इलाके में रह रहे हैं. बीते एक जुलाई की रात को अपराधियों ने महिला पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन वो जिंदा बच गई. बाद में महिला की शिकायत पर श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की थी. पटना पुलिस को इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला है.

एसएसपी ने बताया कि शूटर अभिषेक शर्मा उर्फ छोटे सरकार पहली बार पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके पकड़े जाने से राजधानी पटना और आस-पास के इलाकों में हाल में हुई हत्या की कई वारदातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा की पहचान वारदात के दौरान उसके द्वारा पहने गए कपड़ों से हुई है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कपड़ों को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभिषेक शर्मा उर्फ छोटे सरकार पांडव गिरोह के लिए काम करता है. वो इसके सरगना संजय सिंह का खास शागिर्द है. उसने हाल के महीनों में एक के बाद एक कई हत्याकांड को अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक