नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने पर शख्स ने गुस्से में कुत्ते और उसके मालिक पर लोहे की पाइप से हमला किया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि रविवार को पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी.
आरोपी ने कुत्ते पर रॉड से किया बेरहमी से वार
डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि धर्मवीर दहिया नाम का एक व्यक्ति सुबह सड़क पर टहल रहा था. तभी ए ब्लॉक पश्चिम विहार निवासी एक पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. उस समय धर्मवीर दहिया ने कुत्ते को पूंछ से उठाया और उसे दूर फेंक दिया. जब कुत्ते के मालिक रक्षित (25) ने यह देखा, तो उसने तुरंत हस्तक्षेप किया, जिससे आरोपी धर्मवीर दहिया और पालतू जानवर के मालिक के बीच मामूली हाथापाई हुई. इस हाथापाई के दौरान कुत्ते ने धर्मवीर दहिया को काट भी लिया.
ये भी पढ़ें: ‘AAP’ के दिल्ली मॉडल में कमियां निकालने में नाकाम रही ‘BJP’ : केजरीवाल
पड़ोसी हेमंत और महिला पर भी आरोपी ने किया हमला
डीसीपी ने कहा कि कुत्ते के काटने से धर्मवीर दहिया को और गुस्सा आ गया. कुछ देर बाद वो लोहे का पाइप लेकर मौके पर पहुंचा और कुत्ते के सिर पर बेरहमी से वार किया. घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हेमंत नाम के 53 वर्षीय पड़ोसी ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी दहिया ने उसे भी लोहे की रॉड से मारा. वीडियो में कुत्ते को सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद कुछ देर के लिए उसे बेहोश पड़ा देखा जा सकता है. पालतू कुत्ता एक मिनट में फिर से उठ गया, हालांकि कुत्ते को दर्द से कराहते हुए और हिलते-डुलते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: विधायकों का वेतन दोगुना करेगी दिल्ली सरकार, आज पेश होगा विधेयक, जानिए किस राज्य में MLA की सैलरी कितनी?
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इसके बाद भी आरोपी धर्मवीर नहीं रुका. डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि बाद में आरोपी ने पालतू जानवर के मालिक रक्षित के घर में घुसकर मारपीट में इस्तेमाल पाइप वापस ले गया और इस प्रक्रिया में रेणु उर्फ यशोदा नाम की 45 वर्षीय महिला पर भी हमला किया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने की सजा) और 451 (कारावास से दंडनीय अपराध करने के लिए घर-अतिचार), पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा और घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने स्मार्ट अर्बन फार्मिंग योजना को दी मंजूरी, दिल्ली में ग्रीन जॉब के सृजन को मिलेगा बढ़ावा
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक