रायगढ़. पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित भुईयापाली गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों को पानी में डूबाकर मार डाला. उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से पूर्वांचल में शोक की लहर है. इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फांसी से निकालने के बाद दोनों मासूमों के शवों को भी निकाला. चक्रधर नगर थानेदार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरेश गुप्ता है. मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 3 और 5 साल है. बताया जा रहा है कि नरेश गुप्ता की पत्नी पिछले कुछ समय से बाहर रह रही है. वह किन वजहों से बाहर रह रही है, इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक