मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का कहर जारी है. इसी बीच कही जलभराव तो कही नदी उफान पर है. अशोकनगर के सिरनी गांव की नदी में उफान के कारण एक किसान का ट्रैक्टर बह गया. बताया जा रहा है कि सिरनी नदी का पानी गांव के पास बने रपटे से तीन फिट ऊपर से बहकर निकल रहा है. इसी बीच ये हादसा हुआ.
अशोकनगर ईसागढ़ क्षेत्र में करीब ढाई घंटे तेज बारिश से ग्राम सिरनी के पास से निकली नदी उफान पर है. इसी बीच दोपहर गांव का युवक करतार सिंह कुशवाह खेत में बावनी करते हुए अपने घर लौट रहा था. ट्रैक्टर के टायर में लगे कीचड़ को धोने के लिए रपटे पर पहुंचकर वह ट्रैक्टर को आगे पीछे करने लगा. पुलिया में रेलिंग नहीं होने के कारण ट्रैक्टर रपटे से नीचे उतर गया. नदी गहरी होने के कारण पूरा ट्रैक्टर पानी में डूब गया.
बता दें कि ट्रैक्टर चालक करतार सिंह ने तैरकर अपनी जान बचाई और बाहर निकल आया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. उन्होंने पानी में डूबे ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर खींचने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी ट्रैक्टर पानी से बाहर नहीं निकला. बाद में जेसीबी बुलवाकर ट्रैक्टर को निकालने की मशक्कत करना पड़ी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक