शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri) सोमवार को भोपाल पहुंचे। MP निकाय चुनाव में प्रचार करने पहुंचे सुरेश पचौरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि निकाय चुनाव प्रदेश की तस्वीर और तकदीर तय करेगा। कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते खूब काम किया। ये सच्चाई है इस बात के गवाह बाबूलाल गौर रहे है। वहीं बीजेपी नफरत फैलाने वाली पार्टी है।
सुरेश पचौरी ने कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री और सीएम रहते खूब काम किया। प्रदेश और भोपाल को कमलनाथ ने कई सौगात दी। ये सच्चाई है। इस बात के गवाह बाबूलाल गौर रहे हैं। मेट्रो परियोजना की शुरुआत में कमलनाथ की अहम भूमिका रही है। बीएचईएल, मौलाना आजाद टेक्नोलॉजी ये सभी कांग्रेस की देन है। आज इसलिए ये बात गिना रहा हूँ। क्योंकि शिवराज कहते है कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। बीजेपी 13 साल से भोपाल की सत्ता पर काबिज है। बीजेपी पेड़ काटकर ग्रीन सिटी बनाने की बात करते हैं।
बीजेपी का संकल्प पत्र पर सुरेश पचोरी ने साधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र मे कोई बदलाव नहीं पिछली बार की तरह कॉपी है। कांग्रेस के पत्र की बीजेपी ने नकल की है। विभा पटेल शहर की तासीर को जानती है। वोट देते वक्त जनता 15 महीने और 15 साल का कार्यकाल याद रखे। बैरागढ़ का नाम संत हिरदाराम नगर बीजेपी ने नहीं कांग्रेस ने किया था। प्रचार के दौरान देखा था बीजेपी ने लिख रखा है हमने नाम बदला। बीजेपी नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। हमें उम्मीद है जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक