एनके भटेले, भिंड। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुई भिण्ड और अटेर जनपद की वोटिंग कि आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना (गिनती) शहर के आईटीआई परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। मतगणना में सबसे पहले पंच पद के लिए वोटों की गिनती फिर सरपंच पद के लिए वोटों की गिनती हो रही है। उसके उपरांत जनपद के लिए वोटों की गिनती होगी। आखिरी में जिला पंचायत वार्ड के लिए मतों की गिनती की जाएगी।
पहले चरण की काउंटिंग में लहार के लिए 48 और रोन जनपद के लिए 29 टेबल लगाई गई थी। जिसके चलते मतगणना 24 घंटे से अधिक समय में हो सकी थी। इस वजह से प्रशासन ने दूसरे चरण की मतगणना के लिए अटेर जनपद के लिए 123 टेबल और भिण्ड जनपद के लिए 107 टेबल की व्यवस्था की है।
प्रशासन का दावा है कि मतगणना रात 12 बजे तक पूर्ण कर ली जाएगी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि भिंड और अटेर की मतगणना सुबह से पहले समाप्त नहीं हो सकेगी। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1488 उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद है। जिनमें जिला पंचायत के सात वार्डो के लिए 80 उम्मीदवार, वहीं भिण्ड और अटेर जनपद के 49 वार्डो के लिए 300 प्रत्याशी मैदान में मौजूद थे। वहीं 149 पंचायतों के सरपंच पद के लिए 887 प्रत्याशी मैदान में थे।
हालांकि प्रशासन ने मतगणना में पारदर्शिता लाने के लिए मतगणना स्थल पर कैमरों से रिकॉर्डिंग प्रत्येक टेबल पर मॉनिटरिंग के लिए एआरओ की व्यवस्था की है। मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती के बाद कैंडिडेट के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। जिससे 14 तारीख को आने वाले रिजल्ट के लिए सारणीकरण किया जा सके। वही कैंडिडेट और उनके समर्थकों की काउंटिंग स्थल पर भारी भीड़ पहुंचने पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक