शब्बीर अहमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 51 में शराब बांटते हुए कुछ लोगों को पकड़ा गया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांट रहे थे। जिन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है।

40 पेटी अवैध देसी शराब बरामद

ग्वालियर की पुरानी छावनी पुलिस ने उपनगर पुलिस के साथ मिलकर ट्यूबवेल पर बने कमरे से 40 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। इस शराब को चुनाव के मद्देनजर कमरे में छुपा कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक यह शराब रायरू पर स्थित एक दुकान से लाकर रमेश कुशवाहा के ट्यूबवैल पर रखी गई थी। पुलिस को मौके से कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और ट्यूबवेल मालिक रमेश कुशवाहा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

14 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

इधर ट्रेन के जरिये उड़ीसा से ग्वालियर गांजा लेकर पहुंची महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उससे लाखों कीमत का गांजा भी बरामद हुआ है। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला ट्रेन से उड़ीसा से ग्वालियर आई हैं, जिसके पास मादक पदार्थ है।सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस को एक संदिग्ध महिला जिसके हाथ में बैग था दिखाई दी, पुलिस को देखकर महिला ने भागने का प्रयास किया। जिसे टीम में मौजूद महिला पुलिस ने घेरांबदी कर पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी लेने पर 14 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमती लगभग 2 लाख 80 हजार रूपए बताई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus