संभल. यूपी के संभल में एक होटल संचालक को पुलिस टीम पर चाकू से हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि यह मुस्लिम होटल संचालक कथित तौर पर देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेच रहा था. जब उसे रोका गया तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. बता दे कि आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब हुसैन ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में बीते सोमवार देर रात तालिब हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ‘अ’ (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मिश्रा ने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की कॉपियां और हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – ALT न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर सीतापुर न्यायालय में हुए पेश
बता दें कि हिंदू मुस्लिम के सियासी घमासान के बीच हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले अखबार की रद्दी में मुर्गा बेचने की सनसनीखेज घटना सदर कोतवाली इलाके में शंकर चौराहा के पास स्थित महक रेस्टोरेंट की है. जहां होटल मालिक मुर्गे के मांस को इन अखबारों में बेचता दिखा. काउंटर पर भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी दिख रहे थे. जिसके फोटो खींचकर हिंदू समुदाय की ओर से मामले की सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने होटल पर पहुंच कर आपत्तिजनक सभी रद्दी अखबार कब्जे में लिए और आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.