नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बेदह तगड़ा हमला ही नहीं बोला. बल्कि संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोज़गार कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है लेकिन उससे पहले कांग्रेस पार्टी को बदलना होगा. उन्होंने अगले दस सालों में देश के लिए अपना विज़न भी कार्यकर्ताओं से साझा किया. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और कांग्रेस में बुनियादी अंतर है कि कांग्रेस इंसानों की तरह गलतियां स्वीकार करती है लेकिन आरएसएस के लोगों को लगता है कि वो इंसानों की तरह नहीं हैं.
कांग्रेस को बदलना होगा
राहुल ने कहा कि संगठन बदलने की बात कुछ लोगों को भले ही अच्छी न लगे लेकिन पार्टी को बदलना होगा. उन्होंने इसके लिए दो काम बताए. कैसे बदलना पड़ेगा. वो जो पीछे कार्यकर्ता बैठे हैं. उनमें ऊर्जा है. शक्ति है. देश को बदलने की शक्ति. मगर उनके बीच में हमारे नाताओं के बीच में एक दीवार खड़ी है. मेरा पहला काम उस दीवार को तोड़ने का होगा. गुस्से से नहीं, प्यार से और जो हमारे सीनियर नेता हैं. उनकी इज्ज़त करके, प्यार करके ये दीवार तोडेगे. इस दीवार के अलग-अलग रुप होते हैं. एक रुप होता है जब पैराशूट से कोई व्यक्ति टिकट लेकर गिरता है. दूसरा रुप होता है. दस पंद्रह साल कार्यकर्ता खून पसीना देता है. लेकिन उसके बाद उसे कहा जाता है कि तुम्हें टिकट नहीं मिल सकती है क्योंकि तुम कार्यकर्ता हो, तुम्हारे पास पैसा नहीं है.
कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने ताकत दी तो मोदी सब मैरिन में मिलेंगे
उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. अगर किसी कार्यकर्ता के दिल में कांग्रेस की विचारधारा है. तो उसे टिकट मिलेगी. राहुल ने गुजरात का उदाहरण दिया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वहां टिकट दी तो मोदी सी प्लेन में उड़ते दिखाई दिए. जिस दिन हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ताकत दे दी उस दिन सी प्लेन की जगह मोदी सब मैरिन में दिखाई देंगे.
राहुल ने कहा कि दूसरी दीवार देश के युवाओं के लिए पार्टी में जगह बनानी होगी. उन्होंने कहा कि स्टेज में जो जगह खाली है. उन्हीं युवाओं के लिए ये जगह है. उन्होंने कहा कि चार साल पहले युवाओं ने सोचा मोदी को पीएम बनाओ और मिलकर मोदी के साथ हिंदुस्तान को बदलने का काम करेंगे. युवाओं ने मोदी की गाड़ी को धकेला. गाड़ी स्टार्ट हुई. युवा देखते रहे गए. एक तरफ नीरव, दूसरी तरफ ललित और गई गाड़ी. हुआ क्या भईया, मैंने बदलाव किया, मैने गाड़ी धकेली. एक तरफ राफेल हवाई जहाज़ दूसरी तरफ अमित शाह का बेटा और मोदी जी हाईस्पीड गाड़ी में गए अमेरिका.
प्रतिभाशाली लोगों को घसीट-घसीटकर कांग्रेस में लाऊंगा
राहुल ने कहा कि आप स्टेज देखो सब राजनीतिक संगठनों की मीटिंग में ऐसा खाली स्टेज नहीं दिखाई देगा. हिंदुस्तान के युवाओं के लिए ये स्टेज मैंने खाली किया है. बात समझ लो अगर हिंदस्तान को बदलना है तो हिंदुस्तान के हर लड़के- लड़की समझना होगा कि आप ही देश बदल सकता है. न ही नरेंद्र मोदी बदल सकता है न कोई और. जो भी टैलेंटेड लोग हैं जो हिंदुस्तान के विज़न को मानते हैं. दुनियाभर में हैं. इस स्टेज को आपसे मैं भरूंगा. प्रतिभाशाली लोगों को घसीट घसीट कर लाऊंगा.
70 साल पहले जैसी कांग्रेस बने
राहुल ने कहा कि जैसे 70 साल पह1ले महात्मा गांधी सरदार पटेल, आज़ाद जगजीवन राम इनमें से कोई भी व्यक्ति देश को चला सकता था. वही मेरा सपना है. जैसे उन दिनों कांग्रेस पार्टी हुआ करती थी वैसी कांगेस देखना चाहता हूं. जिसमें सीनियर नेताओं की जगह हो युवा नेताओं की जगह हो. करोड़ो युवाओं की जगह है .
देश में बदलाव को लेकर राहुल गांधी ने अपना विज़न भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा. राहुल ने कहा कि दुनिया में आज दो विजन दिखाई दे रहा हैं अमेरिका का और चीन का. विज़न ये है कि बीच में एक इंडिया का विज़न दिखाई दे. जो अगले दस साल में सबसे बढ़िया विज़न बने. जिसमें प्यार, भाईचारे और अहिंसा का तरीका हो.
चीन से नफरत से नहीं प्यार से मुकाबला करेंगे
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोज़गार देने के लिए चीन से मुकाबला करना होगा लेकिन ये मुकाबला गुस्से से नहीं नफरत से नहीं बल्कि प्यार से हो. उन्होंने कहा कि हर जिले में कोई अपनी चीज़ बनती है. कानपुर, मिर्जापुर यहां स्किल लोग रहते हैं. लेकिन दिक्कत है कि जिनके पास स्किल है उनके पास बैंक लोन नहीं है. कांग्रेस की सरकार आने पर हर जिले में स्किल को बैंक के पैसे और टेक्नॉलॉजी से जोड़ने का काम करेंगे.
किसानों के लिए पूरे देश में फूड पार्क
पूरे देश में कांग्रेस पार्टी फूड पार्क का नेटवर्क लगाएगी. हर जिले में किसान अपना अनाज सब्जी, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट में बेचेगा. कांग्रेस पार्टी किसानों की मदद करेगी. राहुल गांधी ने एसएससी का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जो व्यापम में हुआ उसे पूरे देश में फैलाया जा रहा है. प्रश्नपत्र खरीदकर परीक्षा देने वालों को कामयाब बनाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि शिक्षा का हक हर युवा का हक है. कांग्रेस की सरकार हायर एजुकेशन का सिस्टम देश के कोने कोने में फैला देगंगे. आईआईएम और आईआईटी जैसी शिक्षा हर जगह देने का काम करेगी
राहुल ने प्रेस को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने डर फैला दिया है. प्रेस के लोग डरते हैं. हिंदुस्तान की जनता न्याय लेने कोर्ट में जाती है. पहली बार देखा कि सुप्रीम कोर्ट के चार जज न्याय लेने जनता की ओर आ रहे हैं. ये आरएसएस का काम है.
वो देश के संस्थानों को खत्म करना चाहते हैं, हम बचाना चाहते हैं
कांग्रेस और आरएसएस में फर्क है. हम हिंदुस्तान के इंस्टीट्यूशन की इज्जजत करते हैं वो खत्म करना चाहते हैं. वे एक इसंटीट्यूशन के नीचे काम करना चाहते हैं. चाहे वो कोर्ट हो, पुलिस हो या फिर संसद. कांग्रेस इनकी रक्षा करेगी. हम पीछे नहीं हटेंगे. प्रेस वाले हमारे बारे में खराब और कभी-कभी गलत लिखते हैं. फिर भी हम आपकी रक्षा करेंगे. आप जितना खराब लिखना है लिखो जब आरएसएस आपको दबाएगी ये हाथ रक्षा करेगा.
कांग्रेस गांधी जी का संगठन है, शेरों का संगठन है
दो विचारधाराओं की लड़ाई है. हमारी विचारधारा चुनाव में जीतने जा रही है. एक के बाद एक चुनाव बीजेपी हार रही है. मोदी के बदन से सूट गायब हो गया. अब सूट नहीं पहनते . सोच रहे हैं कि शायद गुजरात में निकल गए. 2019 में फंस जाएंगे शायद . कांग्रेस पार्टी को लड़ना है. बिना डरे. किसी से नहीं डरना आपको. गांधी जी का संगठन है. शेरों का संगठन है ये . सच्चाई की लडाई लड़ेगे. हिंसा नहीं फैलाएंगे. दो दीवारों को तोड़ेगे. प्यारे देश रास्ता दिखाएंगे.
शायद मोदी जी खुद को भगवान का अवतार मानते हैं
15 साल से राजनीति में हूं. झटके पड़ते हैं. ठोकर पड़ीत है. चोट लगती है. मैं समझता हूं मुझे भी आपको भी लगती है. मगर इससे सीखते हैं. समझते हैं. जब चोट लगने से दर्द होता है जो हम हिंदुस्तान की आत्मा, आवाज़ के पास जाते हैं. जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि गलतियां सबसे होती हैं. सब करते हैं. मैं करता हूं. मगर हममें और आरएसएस में फर्क है. हम मान लेते हैं. वो सुनते नहीं मानते नहीं है. पूरी दुनिया कह दे कि डिमोनेटाइज़ेशन करेंगे पूरी दुनिया कह देंगे कि गलती की. मोदी जी आंसू बहा देंगे. लेकिन ये नहीं कहेंगे कि गलती की. अगर मनमोहन ने गलती की होती तो गलती एक मिनट में गलती मान लेते. हम इंसान हैं गलती करते हैं. वो सोचते हैं वो कुछ और हैं शायद मोदी जी सोचते हैं वो भगवान के अवतार हैं.