Baby Born with 5.6 Kg Weight : किसी भी महिला के जीवन में बच्चे को जन्म देना एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण होता है. 9 महीने तक बच्चे को गर्भ में रखने के बाद हर मां की तरह ये मां भी बच्चे को जन्म देने के बाद देखने के लालायत थी, लेकिन जब बच्चा मां की कोख से इस दुनिया में कदम रखा तो हर किसी को हैरान कर दिया.

दरअसल, ब्रिटेन के बकिंघमशायर की रहने वाली 27 साल की एमी स्मित ने सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया, जो सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग है. इसकी लंबाई 2 फीट थी, जबकि वजन 5 किलो से ज्यादा है. आमतौर पर एक स्वस्थ बच्चे का वजन जन्म के समय 3.5 किलो से लेकर 4 किलो तक होता है, लेकिन एमी के बच्चे का वजन गर्भ में ही 5 किलो से ज्यादा था.

पैदा होते ही कद 2 फीट था
चेडिंगटन, बकिंघमशायर की 27 वर्षीय एमी स्मिट और उनके 28 वर्षीय साथी जैक को स्कैन के माध्यम से पता चला कि उनका बेटा सामान्य बच्चों की तुलना में स्वस्थ और लंबा पैदा होने वाला है. यही वजह है कि 25 मार्च को ऑपरेशन के जरिए उन्हें इस दुनिया में लाने का फैसला किया गया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एमी और उनके पार्टनर की लंबाई करीब 6 फीट है, ऐसे में बच्चे की लंबाई कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन 2 फीट की लंबाई की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. बच्चे को गर्भ से बाहर निकालने में 2 लोगों को लगा, फिर उसे खींचा जा सका.

बच्चों के कपड़े भी फिट नहीं थे
आमतौर पर माता-पिता बच्चों के जन्म से पहले उनके लिए कपड़े खरीदते हैं. बच्चे के जन्म के बाद जब मां चाहती थी कि वह 3 महीने के बच्चे के कपड़े पहने, तो वह फिट नहीं हुई. आखिरकार बच्चे के लिए 6-9 महीने के कपड़े ले लिए गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus