सत्या राजपूत, रायपुर. स्कूल सफाई कर्मचारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के बंगले पहुंचे. जहां कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक समेत शिक्षा सचिव की मौजूदगी में बैठक हुई. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद कर्मचारी संघ ने ये तय किया है कि स्कूल सफाई कर्मचारियों का आंदोलन यथावत जारी रहेगा.

दरअसल, अंशकालिन से पूर्णकालिक करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहा है. स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने कहा कि आज प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों ने नया रायपुर में आंदोलन किया. उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ आज पहली बार बैठक हुई है. जिसमें आश्वासन दिया गया है कि 27 जुलाई को बैठक कर गठित कमेटी की रिपोर्ट आएगी. फिलहाल मौखिक आश्वासन दिया गया है, लेकिन हमने लिखित आश्वासन की मांग की है.

आर्थिक रूप से हो रही परेशानी

खांडेकर ने बताया कि चूंकि हमारी मांग पूरी नहीं हुई है तो हम लोगों का आंदोलन फिलहाल जारी रहेगा. हमारी मांग है कि हमको अंशकालीन से पूर्णकालीन किया जाए. क्योंकि हमें हर महीने 22 सौ रुपये दिया जाता है, जिसमें हमें घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है. बता दें कि बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा सचिव भारतीदासन और समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक नरेंद्र दुग्गा समेत स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के 11 सदस्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक कल, धान खरीदी व्यवस्थाओं पर होगी चर्चा