युवाओं के पास बैंक में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के माध्यम से देश भर के बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. बैंक में क्लर्क के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित है.
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सिर्फ 175 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है.
जानिए, किन बैंकों में होगी भर्ती
IBPS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत जिन बैंकों में नियुक्ति की जाएगी उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में शामिल हैं.
ऐसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा शामिल होगी. जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. मेन परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को अक्टूबर 2022 में बुलाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक