कवर्धा. नए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज कबीरधाम जिले के बैगा-आदिवासी बाहुल्य बोड़ला विकासखंड के सूदूर ग्राम सिवनी कला और साल्हेवारा के प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर को साल्हेवारा के प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली. कलेक्टर ने जनपद सीईओ को उस शिक्षिका के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्टर ने सिवनी कला में किचन शेड की मरम्मत के लिए जनपद सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी संयुक्त रूप से दौरा किया. कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए कक्षा तीसरी और चैथी के बच्चों ंकी क्लास भी ली. उन्होने बच्चों को हिंदी और गणित भी पढाए. बच्चों ने गणित को तुंरत हल करके भी दिखाया. साथ ही बच्चों ने पाठ प्रथम की कविता को भी पढ़कर सुनाया. कलेक्टर ने बच्चों की तारीफ की.

आंगनबाड़ी में कोई भी गंभीर कुपोषित बच्चे नहीं
कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके व्यवहारिक और सैद्धांतिक शिक्षा से भी अवगत कराएं. उन्होने जिले के आसपस के प्रमुख पर्यटन स्थल और अन्य दार्शनिक स्थलों की जानकारी ली. कलेक्टर ने साल्हेवारा सिवनीकला के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बच्चों की दर्ज संख्या और आज उपस्थित दर्ज बच्चों की जानकारी ली. उन्होने यहां कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी भी ली. यहां बताया गया कि कोई भी गंभीर कुपोषित बच्चे नहीं है.

कुपोषण दूर करने बच्चों को दें पोषण आहार
कलेक्टर ने बताया कि कुपोषण दूर करने के लिए छत्तीसगढ शासन की ओर से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम पके भोजन को अधिक फोकस करने की जरूरत है. साथ ही बच्चों और गर्भवती माताओं के शारीरिक विकास के लिए प्रदाय की जाने वाली पोषण आहार और रेडी टू ईट की वितरण की पूरी जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को रेडी टू ईट का सेवन कराएं.


छतीस
गढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक