रायपुर. किरंदुल में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के जन समाधान शिविर में ग्रामीणों द्वारा पानी न मिलने की बात सीएम को बताने को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है. टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि यहां सरकार की पोल खुल गई. टीएस सिंहदेव ने इसके साथ अख़बार की वो ख़बर पोस्ट की है जिसमें जन शिकायत शिविर में सीएम ने पूछा कि क्या सबको पीने का पानी मिल रहा है. तो जनता ने ना में जवाब दिया था.
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने जन समाधान शिविर के दौरान लोगों से किरंदुल में लोगों से जल आवर्धन योजना के तहत काम को लेकर सीएम ने लोगों से पूछा कि क्या लोगों को पानी मिल रहा है. इस पर लोगों ने अधिकारियों की काली करतूत की पोल खोलकर रख दी. लोगों ने बताया कि योजना अधूरी है. अधिकारी सरकार तक झूठी बात पहुंचा रहे हैं.
जब ये जवाब वहां के लोगों ने दिया तब तमाम अधिकारी वहीं मौजूद थे.
किरंदुल में जन समाधान शिविर में जब मुख्यमंत्री @drramansingh ने मोदी स्टाइल में लोगों से पूछा,आपको बिजली पानी मिला कि नहीं,जवाब मिला 'नहीं'|दो अक्षरों के इस एक शब्द ने सरकार की सारी पोल खोल के रख दी|दरअसल जिस विकास और समस्यायों के निदान की बात सरकार करती है वो आज भी जस की तस हैं| pic.twitter.com/Pbg8C1KDDP
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 19, 2018