नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए दिल्ली वालों से कहा है कि वे बाहर से लोगों की मेजबानी करने के लिए तैयारियां कर लें, क्योंकि दिल्ली में अब 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ मनाया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाहर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें और दिल्ली आएं.
28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रह रहे और यहां से बाहर रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली के बाहर रहने वाले सभी लोग यहां आने के लिए फरवरी के महीने में अपनी टिकट बुक कर लें, क्यूंकि 28 जनवरी से 26 फरवरी तक ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ मनाया जाएगा. यह फेस्टिवल भारत देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा, आज तक ऐसा फेस्टिवल नहीं हुआ होगा, आगामी दिनों में इसे और बड़ा बनाया जाएगा.”
दुल्हन की तरह सजाई जाएगी दिल्ली
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम कई महीनों से इसे प्लान कर रहे थे, अब इसको लागू करने की प्लानिंग शुरू हो रही है. देशभर के लोगों को इस फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया जाएगा. दिल्ली को महसूस करने के लिए, इसे जानने और यहां की संस्कृति को समझने के लिए यह आयोजन होगा. इसके साथ ही इस फेस्टिवल में युवाओं, बच्चे, बुजुर्ग, अमीर, गरीब और हर तबके के लिए कुछ न कुछ होगा. इस फेस्टिवल में लोगों को शॉपिंग पर भारी छूट दी जाएगी और दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. सभी बाजार, मॉल्स को सजाया जाएगा. शॉपिंग फेस्टिवल में विभिन्न तरह की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिनमें गेमिंग और टेक्नोलॉजी शामिल है और मनोरंजन के अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू और कोरोना दोनों ने पसारे पैर, डेंगू के 32 तो कोरोना के 615 नए मरीज मिले
ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी के साथ ही 30 दिन में होंगे 200 बड़े कार्यक्रम
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 30 दिन में 200 बड़े कार्यक्रम होंगे और ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी. इस फेस्टिवल में खाने के लिए बहुत कुछ होगा. हर तरह का जायका लोगों को मिलेगा. दिल्ली में बाहर से लोगों को बुलाया जाए, इसके लिए होटल, ट्रैवल एजेंट, एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहेंगी. दिल्ली के व्यापारियों के लिए ये एक बड़ा अवसर होगा. दिल्ली को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलेगा और अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा. इसके जरिए हजारों रोजगार भी पैदा होंगे.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक