शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है। मेरे पास कई फोन आ रहे हैं। प्रशासन, पुलिस और पैसे का दबाव बनाया जा रहा है। जनसमर्थन होता तो क्या इन चीजों की जरूरत होती।

कमलनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सब याद रखें, कल के बाद परसों आएगा। उम्मीदवारों से पक्षपात करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट मंगा रहे हैं। जिन अधिकारियों ने पंचायत से लेकर ऊपर तक पक्षपात कर प्रजातंत्र को दबाया, उनकी रिपोर्ट मंगा रहे हैं।

निकाय चुनाव: कांग्रेस MLA ने इमरती देवी पर हमला करवाने के लगाए आरोप, थाने का किया घेराव, दमोह में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ पथराव, भिंड में मतदाता पर हमला

कमलनाथ का सीएम शिवराज सिंह पर तंज

वहीं कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम शिवराज झूठी घोषणा करने में माहिर हैं। उनका चले तो वो 16 नगरी निकाय में से 17 जीत जाएं। जनता का शिवराज सिंह के झूठ और घोषणाओं से पेट भर गया है। हर वर्ग बीजेपी सरकार से त्रस्त है। मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है। नगर सरकार में कांग्रेस की जीत होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus