रायपुर. छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना और मितान योजना को गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधीनगर महात्मा मंदिर में 4 से 9 जुलाई तक आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह में सराहना मिली है. छत्तीसगढ़ की ओर से आज तीसरे दिन आयोजित कांफ्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव एवं छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई ने राज्य की महत्वाकांक्षी मितान योजना की विस्तृत जानकारी दी.

विश्नोई ने बताया कि राज्य शासन की ओर से प्रारंभ की गई मितान योजना का मुख्य उद्देश्य शासकीय सेवा वितरण प्रणाली में सुधार लाते हुए नागरिकों को घर पहुंच सेवा का लाभ देना है. इसके अलावा गोधन न्याय योजना की भी जानकारी दी. मंच संचालन कर रहे भारत शासन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव राजेंद्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए संचालित योजनाओं और छत्तीसगढ़ के नवीन पहलुओं की प्रशंसा की. सीएससी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. दिनेश त्यागी ने मितान योजना की प्रशंसा करते हुए कहा यह नागरिक सशक्तिकरण के लिए आईटी का वास्तविक उपयोग है. अनेक देशों में इस तरह के पहल होने लगे हैं.

कार्यक्रम में देशभर के आईटी विशेषज्ञ हुए शामिल
इससे पूर्व डिजिटल इंडिया सप्ताह के तीसरे दिन गुजरात सरकार की माइ हवअ पोर्टल, आईटी पॉलिसी की मार्गदर्शिका और आईटी क्षेत्र में सब्सिडी प्रदान करने एकल खिड़की पोर्टल का शुभारंभ गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू भाई वाघनी ने किया. कार्यक्रम में देशभर से आए आईटी विशेषज्ञों ने भाग लिया. इनमें डॉ. जे सतनारायण, सलाहकार वर्ल्ड इकोनामिक फोरम, सामान्य सेवा केंद्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार त्यागी, आंध्रप्रदेश के आईटी विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ गोरे, उत्तरप्रदेश सरकार के सचिव कुमार विनीत सहित अनेक विशेषज्ञ शामिल थे.