अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। विवादित पोस्टर को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में पोस्टर से आहत होकर लोगों ने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एमपी में दो जगहों पर फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

राजधानी भोपाल में जागृत हिन्दू मंच के संरक्षक दुर्गेश केशवानी ने क्राइम ब्रांच थाने में फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में लीना मणिमेकलाई और उनकी टीम पर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज किया है।

रतलाम में भी फिल्म डायरेक्टर लीना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने का केस दर्ज किया गया है। स्टेशन रोड पुलिस थाने पर समाजसेवी और एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने डायरेक्टर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ धारा 153ए, 295ए और 504 में केस दर्ज कराया है।

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया था। उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा था कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है। इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा। अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus