भिलाई। इंसान किस कदर संगदिल हो सकता है, इसका नजारा कुम्हारी थाने में देखने को मिला, जहां पदस्थ टीआई ने शव देने के बदले में परिजनों ने पैसा मांगे. मरता क्या न करता वाली हालत में परिजनों ने जैसे-तैसे पैसे जोड़कर टीआई को दिए, लेकिन पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद दुर्ग एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है.
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 4 जुलाई को कुम्हारी थाने में मर्ग कायम हुआ था. पंजाब निवासी मनदीप सिंह पिता अर्जुन सिंह (24वर्ष) ने कंडरका स्थित वर्धमान एजेंसी में फांसी लगाई थी. इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को दिया गया था. इसमें वायरल हुए वीडियो में सब इंस्पेक्टर मृतक के परिजनों से शव सुपुर्दनामा में देने के लिए पैसे की मांग की गई. परिजनों के मिन्नत के बाद भी नहीं मानने पर रिश्वत दी गई. घटना को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को पुलिस लाइन दुर्ग में अटैच किया गया है. इसके बाद विभागीय जांच भी होगी.
गौरतलब हो कि एसआई प्रकाश शुक्ला पूर्व में भी कुम्हारी थाना में पदस्थ रहते हुए एक ट्रांसपोर्टर से रुपये लेन-देन का वीडियो वायरल हुआ था. उस समय भी लाइन अटैच की कार्रवाई हुई थी. इस कार्रवाई के बाद भी टीआई अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है.
देखिए वीडियो –
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक