समीर शेख, बड़वानी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में सामग्री वितरण के दौरान शराब पीकर पहुंचे दो कर्मचारियों (शिक्षक) पर निलंबन की गाज गिरी है। कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को कल जिले के बड़वानी सहित पाटी विकास खण्ड में तीसरे चरण का मतदान होना है। मतदान के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ठ विद्यालय में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। इसी दौरान चुनाव सामग्री लेने दो मतदान कर्मी ऐसे आए जो न चल पा रहे थे न सही से बोल पा रहे थे। उनकी इस हालत को देख एसडीएम घनश्याम धनगर ने उन्हें रोककर उनसे चर्चा की।
Read More: मां काली पोस्टर विवाद: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भजन-कीर्तन कर सांसद और निर्माता को सद्बुद्धि देने की कामना, कांग्रेस और ममता बनर्जी पर बोला हमला
दोनों नशे में धुत थे, जिनका तत्काल मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट कलेक्टर बड़वानी को दी गई, जिसपर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में एक पीठासीन अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय निवाली के शिक्षक राकेश भालसे है। दूसरा दोन्दवाड़ा के शिक्षक रामसिंग सोलंकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक