लखनऊ. अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल को कथित तौर पर ब्रेन स्ट्रोक के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनावों में कौशांबी जिले के सिराथू से पल्लवी पटेल ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को हराया था.

पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. मेदांता के प्रवक्ता डॉ. आलोक खन्ना ने कहा, “पल्लवी पटेल के सिटी स्कैन समेत सभी परीक्षण किए गए हैं. इलाज शुरू हो गया है, और डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी.”

इसे भी पढ़ें – Road Accident : शिवपाल सिंह यादव की कार में बस ने मारी टक्कर, 4 सिपाही और चालक घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, “सपा विधायक पल्लवी पटेल की बीमारी की खबर मिली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल बुधवार को अचानक सरकारी आवास में गिर गईं और उनके सिर में चोट आई, जिससे उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनका मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक