सुशील सलाम, कांकेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद है. शहर में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है. चोरी का एक और मामला सामने आया है. जहां चोरों ने 20 लाख के गहने और नगदी पार कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि, शहर के आदर्श नगर में भी अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया है. शातिर बदमाशों ने 20 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और 15 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि घर के सभी लोग प्रयागराज गए हुए थे. सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने-चांदी और नगदी की चोरी की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.