रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना पुंजिपथरा थाना क्षेत्र के पूंजीपथरा और बंजारी मंदिर के बीच की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तमनार के बंजारी मंदिर के समीप जंगली सुअर का शिकार करने के लिए 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन से कनेक्शन लिया. इसके बाद बिछाए गए तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है.

वन विभाग की टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. एक मृतक की पहचान पूंजीपथरा निवासी के रूप में हुए है. वहीं दो अन्य की पहचान नहीं हो पा रही है.