रायपुर. छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा का अनोखा बयान सामने आया है. बारिश की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके बस में कुछ नहीं हैं, वे भगवान को फोन लगाएंगे. कैबिनेट की बैठक में रवाना होने से पहले मंत्री ने ये बयान दिया है.
कैबिनेट की बैठक में होने वाली चर्चा को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है,जिसमें मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. किसानों के मामले पर भी बात होगी. वहीं बारिश की वैकल्पिक व्यवस्था पर जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके बस में कुछ नहीं है, वे जब भगवान को फोन लगाएंगे.
बांधों से छोड़ा जा सकता है पानी
आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आज प्रदेश में बारिश की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस दौरान सरकार किसानों के खेत में बांधों के पानी को छोड़ने का फैसला ले सकती है. जिन क्षेत्रों में कम बारिश जैसी स्थितियां बन रही है, उन जगहों पर बांधों से पानी छोड़ने पर विचार किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक