रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने वाले पशुपालकों, ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी कीे.

15 जून से 30 जून तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 3.69 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. गौठान समितियों को 4.31 करोड़ और महिला समूहों को 2.84 करोड़ रुपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया. गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों और पशुपालकों को अब तक गोबर के एवज में 150.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

गौठान समितियों व महिला समूहों को अब तक 143.19 करोड़ का भुगतान
गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 143.19 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. गोधन न्याय योजना से 2 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण, पशुपालक किसान लाभान्वित हो रहे हैं. गोबर बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने वालों में 45.97 प्रतिशत संख्या महिलाओं की है. इस योजना से एक लाख 33 हजार से अधिक भूमिहीन परिवार लाभान्वित हो रहे हैं.

25 हितग्राहियों को 13.63 लाख रुपए का अनुदान जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 25 हितग्राहियों को 13.63 लाख रुपए अनुदान राशि जारी की. यह सभी हितग्राही गौठानों से जुड़े हुए हैं, जहां इन्होंने राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना का लाभ उठाकर डेयरी स्थापित की है. मुख्यमंत्री ने कांकेर जिले के पोटगांव गौठान, कोंडागांव के बोलबोला गौठान, बलौदाबाजार के पुरैना खपरी गौठान, दुर्ग के मोहलई गौठान एवं रायगढ़ के बनसियां गौठान के हितग्रहियों को अनुदान राशि जारी की.